रुदौली । आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने लम्बी कूद ,दौड़, कबड्डी,खो खो,बैडमिंटन, डिस्कर थ्रो,गोला फेंक में बढ़ चढ़कर हिसा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम विंपिन सिंह ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि खेल में विजेता बनना उतना महत्वपूर्ण नही है जितना हिस्सा लेना।इसलिये सभी को प्रतिभाग करना चाहिए पता नही कौन विजेता बन जाए।वही खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चो के अंदर प्रतिभा छिपी होती है बस निखारने की जरूरत है।इससे पूर्व एसडीएम व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।हिन्दू इंटर कालेज के क्रीड़ा शिक्षक राधे कृष्ण यादव की देख रेख में हुई प्रतियोगिता के लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर सरला रावत, द्वितीय चंचल लोधी,तृतीय स्थान पर ज्योत वर्मा रही।100 मीटर दौड़ में अंशिका वर्मा अव्वल रही।जबकि डिस्कर थ्रो व गोला फेक मे महिमा सिंह ने बाजी मारी।वही 200 मीटर की दौड़ मधु विश्वकर्मा प्रथम ,काजल द्वितीय व अर्चना प्रजापति तृतीय स्थान पर रही।बैडमिंटन प्रतियोगिता आफरीन प्रथम व अंशिका वर्मा द्वितीय स्थान रही।इस अवसर वार्डेन सुनीता त्रिपाठी,सुभाष पांडेय,अम्बलिका मिश्रा, अंजना गौड़,तहजीब बानो सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम ने किया सम्मानित
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …