अयोध्या। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चैकी प्रभारी चैक एसआई राजेश कुमार मिश्र , उप निरीक्षक अमित शंकर व हमराहियों ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मोहल्ला हैदरगंज के पास से वाहन चोर मो. अली पुत्र मो. रेहान निवासी दिल्ली दरवाजा को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गयी बाइक टीवीएस स्टार यूपी 42 एच 4514 बरामद की गयी। पूंछतांछ के दौरान उसने बताया कि वह बाइक अपने साथी ताज मोहम्मद के साथ मिलकर चोरी और बेचने का कार्य किया करता था। बरामद की गयी बाइक को वह बेंचने जा रहा था तभी पकड़ लिया गया। बरामद बाइक सहादतगंज क्षेत्र से चोरी की गयी थी। इसके पहले भी वह चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है। उसके विरूद्ध कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 533/19 आईपीसी की धारा 41/411 का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
Tags Ayodhya and Faizabad चोरी की बाइक बरामद वाहन चोर गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …