गोसाईगंज । नगर पंचायत वार्ड क्र. 12 में बने नाली के जाम होेने से घर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा था। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इससे परेशान वार्डवासियों की शिकायत पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मेघा गुप्ता के निर्देश पर सफाई नायक कृष्ण कुमार सिंह अपने सफाई कर्मियों के साथ नाली साफ कराया। वहीं नाली का मरम्मत कराने को कहा। यही नहीं सफाई नायक कृष्ण कुमार सिंह स्थानीय लोगों से घर का कचरा नाली में नहीं डालने की अपील की है। नाली की सफाई के बाद उसमें डीडीटी कीटनाशक दवाई का छिड़काव भी करवाया। वहीं वार्ड नंबर 8 का नाला कई महीनों से सफाई ना होने के कारण नाले का पानी खेतों में जाकर फैल जाने से खेत में काम करने वाले को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। नाले की सफाई का काम सफाई नायक कृष्ण कुमार अपने सफाई कर्मचारी के साथ लगकर सफाई कराई जिससे नाले की सफाई 70 परसेंट हो चुका है। 30 परसेंट बाकी है उसे भी 2 दिन में साफ करने का आश्वासन दिया है। नाली की सफाई व उसके मरम्मत के बाद लोगों को इससे होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगा।
3