अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुशांगिक आदिवासी वनवासी आश्रम खुर्दाबाद साहबगंज में स्वामी विवेकानन्द की 117वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। सर्व प्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धसुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश जायसवाल ने कहा कि भगवा वस्त्र धारी स्वामी जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मातृभाषा हिन्दी में ओजपूर्ण भाषण देकर पूरे विश्व को आश्चर्य चकित कर दिया। भारत के बीर संन्यासी, भारत की सनातन संस्कृति को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में विश्व पटल पर रखने वाले, अध्यात्ममिक दृष्टिकोण का विस्तार करने वाले युग पुरूष ने महासमाधि आज के दिन ही ली थी। संचालन कर रहे भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि विश्व भ्रमण के दौरान स्वामी जी ने अनेक कठिनाइयों का सामना किया। भीख न मांगने का संकल्प लिया वे विना मांगे ही मिलने पर ही भोजन करते थे ऐसे महापुरूष को शत् शत् नमन्। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता अरविंद त्रिवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय रस्तोगी, अजय ओझा, राम शंकर मिश्रा, सहित वनवासी आश्रम के सभी बच्चे मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad वनवासी आश्रम में मनी स्वामी विवेकानन्द की 117वीं पुण्यतिथि
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …