सपा से सलीम,भाजपा के लोग रामराज के संग दिखे
रूदौली ।भेलसर स्थित तहसील सभागार में नगर पालिका परिषद रूदौली के वार्ड नं0 3 वजीरगंज के उपचुनाव के लिए बुधवार दाखिला नामांकन के दिन 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद रूदौली के वार्ड नं0 3 वजीरगंज के उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशी संगीता देवी,रामराज,शाहिद,सलीम,जियालाल व् सियाराम ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार 27 जून को नामांकन पत्रों की जाँच होना है।29 जून को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 30 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।
बतादें कि सपा ने इस चुनाव में सलीम को अपना प्रत्याशी बनाया है।नामांकन के समय सपा प्रत्याशी के साथ सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसऊद हयात गजाली,छोटेलाल यादव,मो0 मोहसिन,अब्दुल हई खान,इकबाल उस्मानी,मो0 मुकीम चुन्ने आदि लोग मौजूद रहे वहीँ आजाद प्रत्याशी रामराज के साथ भाजपा के सभासद कुलदीप सोनकर,उमा शंकर कसौंधन,आशीष वैश्य,बुधराम,आशीष शर्मा व राज किशोर सिंह आदि शामिल रहे ।