सीज वाहनों को रखने के लिए कोतवाली में नहीं बची जगह
अयोध्या। लॉकडाउन सख्ती के बावजूद लोग सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ रहा है। प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिस साइकिल से निकलने वाले लोगों से उनसे ही साइकिल के पहिये से हवा निकलवा दे रहे हैं जिससे वह दोबारा साइकिल पर न निकलें।
चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने साइकिल पर निकले एक व्यक्ति से बाहर निकलने के कारण के सम्बन्ध में जब पूंछा तो वह कोई ठोस कारण नहीं बता पाया। इसपर उप निरीक्षक ने साइकिल सवार से ही पहिये से हवा निकालने के लिए मजबूर कर दिया। कई महिलाएं भी लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर दिखाई पड़ीं उनसे भी पुलिस ने रोंककर पूंछतांछ किया तथा कोरोना महामारी से होने वाली हानि की जानकारी देते हुए घर से बाहर न निकलने की हिदायत दिया। पुलिस उप निरीक्षक ने लोगों से बताया कि प्रशासन ने घर पर ही दवा व अन्य सामान मंगवाने की व्यवस्था कर रखी है ऐसे में घर से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं है। पीआरवी 112 पर फोन करके लोग जरूरत के सामान घर बैठे मंगवा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान बाइक से सड़कों पर बेमकसद निकनले वालों के विरूद्ध भी पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर रखा है विभिन्न चौराहों व नुक्कड़ों पर अभियान चलाकर कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों का चालान किया है वहीं वाहनों को सीज भी किया है। सीज वाहनों को रखने के लिए कोतवाली परिसर में स्थान नहीं मिल पा रहा है।