अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी ने लापरवाह पुलिस आरक्षियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 25 आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए कड़े निर्देश दिये हैं कि यदि कोई आरक्षी कर्तव्य पालन में लापरवाही करते पाया गया तो उसे दण्डित किया जायेगा।
एसएसपी ने जिन आरक्षियों को लाइन हाजिर किया है उसमें कोतवाली नगर के राकेश कुमार, लल्लन पाल, कोतवाली अयोध्या के मनोज कुमार, प्रियांशु शर्मा, आरजेबी के राजेश यादव, राम आशीष यादव, पूराकलन्दर थाना के शशिकांत यादव, इन्द्र कुमार, गोसाईगंज कोतवाली के सुधरी पटेल, धमेन्द्र इन्दालिया, रौनाही थाना के कौशलेन्द्र अजीत यादव, कोतवाली बीकापुर के दीपक गौतम, हैदरगंज थाना के श्रीकांत, आकाश सिंह, तारून थाना के सचिन शर्मा, इनायतनगर थाना के शैलेष कुमार, कुमारगंज थाना के बुलाकीदीन पुष्कर, खण्डासा थाना के दीपक यादव, कोतवाली रूदौली के छत्रपाल दिवाकर, शिव नारायण सिंह, मवई थाना के काशीनाथ यादव, अभिषेक यादव, पटरंगा थाना के अमित कुमार व रोहित कुमार सिंह शामिल हैं।
लापरवाह 25 पुलिस आरक्षी किये गये लाइन हाजिर
30