रात्रि 9ः00 बजके 9 मिनट पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व रीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज रात्रि 9ः00 बजके 9 मिनट पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व रीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व रीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां कहा कि केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारों की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से संघर्ष के रास्ते पर उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो वहीं किसानों की अपनी तमाम समस्याएं हैं जिसका किसी भी तरह का निस्तारण यह दोनों सरकारें नहीं कर पा रही है, शिक्षा जैसा संवेदनशील मुद्दा भी इन दोनों सरकारों के लिए कोई मायने नहीं रखता इसका खामियाजा पूरा समाज भुगत रहा है। श्री पांडे ने कहा कि इन गूंगी और बहरी सरकारों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज नौजवानों युवाओं महिलाओं किसानों सभी को एकजुट होना पड़ेगा तभी इस सरकार की नींद टूटेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जिसने भारतीय जनता पार्टी को मुंह तोड़ जवाब दिया है, पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि इस आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी थी केंद्र व प्रदेश की सरकारों के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा फूट रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी की दोनों ही सरकारों का जाना अब लगभग तय है।