अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद के सदस्यों ने जिला अस्पताल में १० यूनिट रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नानक सरन ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों कोबचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करके आप न केवल दूसरों का जीवन बचाते हैं बल्कि खुद को कैंसर, स्घ्ट्रोक, जैसी बीमारियों से भी बचाते हैं, इसलिए नियमित रूप से रक्घ्तदान जरूर करना चाहिए।
क्लब के अध्यक्ष रो. हिमांशु कंसल ने बताया कि रक्तदान के कई फायदे हैं। यह बॉडी से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा कैलोरी बर्न करने और कोलेस्ट्रॉल घटाने में भी इससे काफी हेल्प मिलती है। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी मंडल ३१२० के सह मंडलाध्यक्ष रो अरुण अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान से बॉडी में ब्लड सेल्स की संख्या कम हो जाती है। इसकी भरपाई करने के लिए बॉडी बोनमैरो को नई रेड सेल्स कणिकाएं बनाने के लिए प्रेरित करता है। इससे बॉडी में नई कोशिकाएं बनती हैं और सिस्टम रिफ्रेश हो जाता है। ब्घ्लड डोनेट करने से बॉडी में नया ब्लड और नई सेल्स बनती है, जो ब्लड को पतला करती है जिससे स्किन साफ और सुंदर बनती है।
कार्यक्रम संयोजक रो. अंकुर अरोरा ने सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हरेक दूसरे सेकेण्ड में किसी न किसी को खून की आवश्घ्यकता होती है। आपका खून एक समय में एक से अधिक जिंदगियाँ बचाने में सहायता करता है। दुर्घटनाग्रस्त, पीड़ित, अविकसित बच्चे, जटिल ऑपरेशन से गुजर रहे मरीजों को पूरे खून की आवश्घ्यकता होती है, जहाँ जाँच के बाद आपका खून प्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल होता है। मानसिक आघात, रक्त की कमी और अन्घ्य शल्य चिकित्सा के लिए मरीजों को केवल लाल रक्घ्त कणिकाओं की आवश्यकता होती है जो आपके खून से ही अलग होती हैं।
क्लब सचिव रो. संजय मित्तल ने बताया की रक्तदान शिविर के दौरान ही जिला अस्पताल में भर्ती फतेहगंज निवासी मो. इब्राहीम एवं काजल सोनी के परिजनों ने तत्काल रक्त की आवश्यकता बताते हुए वहां पर उपस्थित क्लब के सदस्यों से अनुरोध किया तो उन दोनों को भी तत्काल एक एक यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर रो. डॉ. मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नीरज सिंघल, दीपक रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, संजीव सोनी, सतीश चैरसिया, जीतेन्द्र आनंद, मुकेश पचेरीवाला, नमन रस्तोगी, दिनेश सिंह, रितेश गोयल तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।
रोटरी क्लब सदस्यों ने किया 10 यूनिट रक्तदान
12
previous post