सपना फाउंडेशन, इनरव्हील क्लब, शेप जिम ने किया सहयोग
अयोध्या। रक्तदान इस जीवन में सबसे पवित्र दान है , जिसकी सहायता से लोगों की जान को बचाया जा सकता है। उक्त विचार मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब द्वारा मैसानिक लॉज में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में व्यक्त किए। इस मौके पर दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख रामशरण अवस्थी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे । अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बुके प्रदान कर किया । रोटरी क्लब के 75 वर्ष पूरे होने पर 100 से अधिक लोगों का रोटरी क्लब के साथ सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) ,इनरव्हील क्लब एवं द शेप जिम आदि संस्थाओं ने मिलकर इस शिविर में रक्तदान एवं परीक्षण करवाया। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक चोपड़ा तथा डॉ हरिओम यादव ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया।
हद रक्तदान शिविर के मौके पर रोटरी क्लब के शेखर वर्मा, महेश चतुर्वेदी, उत्तम बंसल, नीरज श्रीवास्तव, उत्तम बंसल, आशीष अग्रवाल, सजन अग्रवाल, अमित दिवाकर, विवेक जैन, सपना फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ स्वदेश मल्होत्रा, कार्यक्रम निदेशक अनूप मल्होत्रा,अनिल,स्वाति,ज्योति,बलराम,श्वेता, जुगल किशोर अरुण कपूर, ध्रुव जयसवाल तथा इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन ममता सिंह, रेखा पांडेय, एकता अग्रवाल, बीना अग्रवाल आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया।