जनवादी ई रिक्शा यूनियन व भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त त्वताधान में हुआ आयोजन
अयोध्या। जनवादी ई रिक्शा यूनियन व भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त त्वताधान में जनौरा वार्ड मेवातीपुरा मोहल्ले में रिक्शा यूनियन के संयोजक इकबाल खन्ना,जनौस जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के नेतृत्व में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी व अयोध्या वार एसोशिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कामरेड सीताराम वर्मा मौजूद रहे।
जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज इस तरह के आयोजन की जरूरत है ,समाज को जोड़ने का काम है रोजा इफ्तार,आज संगठन द्वारा आयोजित इस रोजा इफ्तार में सैकड़ो रोजेदार शामिल होकर रोजा इफ्तार किया।इससे समाज के अंदर प्यार पैदा होता है और नफरत का नाश होता है।
कामरेड सीताराम वर्मा ने कहा कि इस तरह रोजा इफ्तार का आयोजन करने से भाई चारा बढ़ता है।आज इस तरह के आयोजनों की जरूरत है समाज को बांटने वाली शक्तियों का खात्मा होगा और अमन चैन का वातावरण पैदा होगा। जनवादी ई रिक्शा यूनियन के संयोजक कामरेड इकवाल ने कहा कि समाज को जोड़ने का सबसे नायाब तरीका है कि समाज के लोगो के बीच मे प्यार पैदा करना ,ईश्वर अल्लाह सब एक है इसमे भेदभाव करने वाले समाज को तोड़ने वाले लोग है उनके खिलाफ इसी तरह आपस मे प्यार पैदा करके हम जबाब देते रहेंगे।
रोज इफ्तार कार्यक्रम में जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड अजय बाबा,कामरेड पप्पू सोनकर,कामरेड पूजा शर्मा, कामरेड कोमल शर्मा,कामरेड माधुरी, कामरेड रेशमबानो, कामरेड आशिफ,लतीफ,हाशिम इकबाल,सिराज,सरताज अहमद,चांद, राईस अहमद,मुनव्वर,फिरोज खान,अफाक,अजीज उल्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।