पुलिस ने स्टेशन पर लगा ठेके का बोर्ड हटवाया, ठेकेदार के एक आदमी को लिया हिरासत में
अयोध्या। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर काफी दिनों बाद हुए कार पार्किंग के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा किया जा रहा हैं। मामला उस समय सामने आया जब रेलवे स्टेशन पर पहले से टेम्पू, ई-रिक्शा व तांगे वाले जिन्हें पहले से विभाग में छह माह का ठेके का पैसा जमा कर चुके हैं उन्ही से कार पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा पार्किंग के नाम पर प्रत्येक वाहन 50 ₹ वसूल रहें थे जिसके टेम्पू चालकों ने जब विरोध किया तो ठेकेदार के नुमाइंदे क्षगडा करने पर उतारू हो गए। वही इस मामले पर जब एसएस से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं सीआईडी रेलवे मुकुल सक्सेना ने बताया कि यह कार पार्किंग का ठेका चार दिन पूर्व 8 लाख में हुआ हैं जो तीन वर्षो के लिए दिया गया है तक रहेगा जिसका रेट प्रति कार 20 ₹ रखा गया हैं। यह पूछने पर की यहां तो टेम्पू वालो से भी 50 ₹ पार्किंग के नाम पर उसूल रहें है। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल कार पार्किंग जिसकी सिमा 365 मीटर है प्रति कार 20 ₹ वसूलने के प्राविधान हैं अगर वह ऐसा कर रहें है तो गलत हैं। और जो टेम्पू, ई-रिक्शा व ताँगे जो पहले से ही रेलवे में अपना छह माह का शुल्क जमा कर चुके हैं उनसे यह ठेकेदार कोई भी वसूली नहीं कर सकते। इसकी सूचना जब एसओ जीआरपी सूबेदार यादव को दी गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला सिविल का है मेरा एरिया केवल स्टेशन परिसर तक ही हैं। तब इसकी सूचना सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया को दी गई जिस पर सीओ ने तत्काल कारवाही करते हुए स्टेशन पर लगा ठेके का बोर्ड हटवाया और काम कर रहे ठेकेदार के एक आदमी को हिरासत में लिया हैं।