40 मिनट तक तड़पने के बाद हुई मौत
रूदौली। जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी है । यहां एक युवक का दोनो पैर कट जाने के बाद वह लगभग 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा । स्टेशन पर यात्रियों ने जब घायल व्यक्ति को उठाना चाहा तो वहां पर तैनात कर्मचारियों ने मना कर दिया और कर्मचारियों का मन भी नही पिघला कि घायल युवक को अस्पताल पहुँचा दे । जब तक रेलवे के अधिकारियो व आरपीएफ को सूचना हुई तब तक युवक तड़प तड़प कर इलाज के अभाव में दम तोड़ चुका था।सूत्रों की माने तो बीती 12 मई को ही युवक की शादी हुई थी ।गौरतलब है कि लखनऊ -फैजाबाद रेलखंड पर स्थित रूदौली स्टेशन पर बीती रात लगभग नौ बजे खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे ठाकुर गोसाई का कुटिया निवासी सीता राम पुत्र महादेव प्रसाद लगभग 23 वर्ष ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए और लगभग 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा और तड़पता रहा ।वहां मौजूद सोनू यादव व रामायण सिंह ने जब तड़पते युवक को ट्रैक से उठाना चाहा तो मौजूद कर्मचारी मार पीट पर उतारू हो गए ।लगभग 40 मिनट बाद घटना की जानकारी होने पर पहुचे आरपीएफ के चैकी प्रभारी जैनुल आब्दीन सिद्दीकी ने युवक को ट्रैक से उठवाकर स्टेचर पर रखवाया और एंबुलेंस को फोन किया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । आरपीएफ चैकी प्रभारी ने वहा मौजूद लोगों व यात्रियों के आरोपो को निराधार बताते हुए बताया कि लोगो से ज्ञात हुआ है कि युवक स्वंय खड़ी ट्रेन के नीचे लेट गया था और जब गाड़ी चली तो उसकी पैर कट गए।