नार्दन रेलवे मेंस यूनियन का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
अयोध्या। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नार्दन रेलवे नई दिल्ली के महामंत्री कामरेड ए.सी मिश्रा ने भारत सरकार रेल मंत्रालय के कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं रेलवे के प्रोडक्शन यूनिट के निजीकरण को लेकर जमकर विरोध किया।
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन फैजाबाद शाखा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे श्री मिश्र ने कहा कि रेल कर्मचारी किसी भी हालत में रेलवे को निजीकरण नहीं होने देंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता का. मुख्तार खान, संचालन कामरेड हीरालाल ने किया। सम्मेलन कमलेश, संजय श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव राकेश कनौजिया, राजा राम सुधीर तिवारी आरके पांडे ने कर्मचारियों के पक्ष में एआईआर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन द्वारा किए गए कार्यों का कर्मचारियों के साथ साझा किया तथा चुनाव में एकमात्र यूनियन को लाने का जोश भरा। सभा ने में पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड आलिया कनौजिया पोशाक अध्यक्ष दर्शन सिंह एसके राय बीपी मिश्रा के साथ साथ के साथ कामरेड हनुमान मिश्रा कामरेड एके तिवारी कामरेड रमाकांत कामरेड बीबी सिंह कामरेड मोरिया कामरेड कपिल देव कामरेड एसएन मिश्रा कामरेड एसपी दुबे कामरेड रामदेव कामरेड नीरज श्रीवास्तव कामरेड संजीव कनौजिया सविता कनौजिया राजकुमार गुप्ता चुन्नू वाली मोती लाल मीणा पीके मिश्रा इंद्रावती रामप्रकाश आलोक यादव पवन वर्मा राकेश कुमार शर्मा बीके त्रिपाठी रजनी आनंद फूलचंद विपिन सिंह विश्वजीत यादव मनोज कुमार राम सागर आज कर्मचारियों ने भाग लिया ने भाग लिया।