उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न
रूदौली । तहसील रूदौली में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 182 मामले दर्ज किये गए जिनमे 9 मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रूदौली लोहिया पुल मार्ग पर देवकाली मंदिर के पास शारदा सहायक माइनर की पुलिया काफी समय से टूटी होंने की शिकायत सभासद कुलदीप सोनकर,शिव प्रकाश,बुधराम,राज किशोर सिंह व् सचिन कसौंधन ने शिकायत करके जल्द पुलिया दुरुस्त कराने की मांग की है।इसके अलावा आमना खातून निवासिनी कायस्थाना ने अवैध हस्तक्षेप रोकने के सम्बन्ध में,विद्यावती निवासिनी भटमऊ नारायण पुर ने अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के सम्बन्ध में,मो0 आरिफ निवासी पारा पहाड़ पुर ने कोटेदार द्वारा राशन व् मिटटी का तेल न वितरण करने के सम्बन्ध में,ऐथर गांव के तमाम कार्ड धारकों ने कोटेदार मुश्ताक के विरुद्ध जाँच व् आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में,रुदौली की मुहल्ला शेखाना निवासी आयशा ने विधवा पेंशन दिलाये जाने, चंद्र मऊ मंगा निवासी धर्मराज ने आवास एवं शौचालय दिलवाए जाने के सम्बन्ध में,ग्राम भौली निवासी फखरुल हसन ने धोबी घाट की आरक्षित भूमि को अतिक्रमणकरियो से मुक्त करवाये जाने के सम्बन्ध में अपना शिकायती पत्र दिया है।इसके अलावा राशन कार्ड व् पूर्ति विभाग,विधुत विभाग,पुलिस से सम्बंधित,पट्टा की भूमि पर कब्जा दिलाने,पेंशन आदि से सम्बंधित सहित कुल 182 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष के समय बद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बंधित को सौंपा गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह सहित तमाम विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सालों से जमें लेखपालों को किया गया स्थानांतरित
रूदौली। रुदौली तहसील में वर्षो से जमे लेखपालो पर शासन की मंशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या ने लगभग एक दर्जन लेखपालो को जिले की दूसरी तहसीलों में स्थानांतरित कर दिया जिससे मलाई काट रहे लेखपालो के चेहरे उतर गए। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह ने बताया कि तहसील के लेखपालो के स्थानांतरण की सूची प्राप्त हो गई है जिसमे सुभाष मिश्रा को बीकापुर, शोभाराम यादव को मिल्कीपुर, नाथूराम को सदर,राजित राम को मिल्कीपुर, राम बृक्ष मौर्या को बीकापुर,राम कुमार पाण्डेय को सोहावल, वीरेश कुमार यादव को बीकापुर, उदय राज तिवारी को बीकापुर सहित कई अन्य लेखपालो का स्थानांतरण हुआ है । इनके रिलीव करने की कार्यवाही चल रही है।