अपर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादें
रूदौली। लोक सभा चुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के बाद आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील रूदौली में अपर जिला अधिकारी वित्त एंव राजस्व गोरे लाल शुक्ल ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और मातहतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 94 शिकायते आई जिसमे से 7 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सूखे पड़े तालाबो को जल्द से जल्द भरने का आदेश देते हुए गांवो में खराब इंडिया मार्का हैंडपंपो दुरस्त कराए जाने के निर्देश दिए ।इसके अलावा उन्होंने छुट्टा जानवरो को पकड़ कर गौशालाओं में भेजने के भी आदेश दिए हैं ।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कई विभागों के जिम्मेदारों की अनुपस्थित पर उन्होंने कहा कि आगे से समाधान दिवस के मौके पर विभागों के जिम्मेदार अधिकारी ही उपस्थित होंगे अपने स्थान पर अधीनस्थों को न भेजे ।एडीएम ने स्पष्ठ रूप से कहा कि जिन विभागों से समाधान दिवस के मौके पर अनुपस्थित दर्ज है कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने अपने सहयोगियों के साथ एडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।जिसमें छुटटा जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजाने, भीषण गर्मी के बावजूद तालाबों में पानी न भराये जाने , सुलभ शौचालय के लिए किसानों के खाते में आए रूपयों को प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ने पैसे निकालने के बाद भी गडढे तक नहीं खोदे जाने और प्रधान मंत्री का संचालित किसान सम्मान निधि सभी किसानों को दिलाये जाने की आदि की शिकायत की गई । ग्राम अख्तियार पुर निवासी नागेन्द्र कुमार ने पत्नी के साढ़ू के घर चली जाने व उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ डाॅ धर्मेन्द्र यादव, तहसीलदार शिव प्रसाद, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर रुदौली पटरंगा मवई थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकरी मौजूद रहे।
जालसाज ने विधवा के खाते से एक लाख रूपया कर लिया ट्रांसफर
रूदौली। कोतवाली क्षेत्र में टांडा खुलासा गांव की एक विधवा से धोखाधड़ी कर बैक से एक लाख रुपये निजी खाते में एक जालसाज द्वारा ट्रांसफर कर लेने का मामला प्रकाश में आया है ।जिसकी शिकायत पीड़ित विधवा महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मंगलवार को रूदौली में कर न्याय की गुहार लगाई है। विधवा महिला कलावती ने बताया कि उसके पति राम पाल की छः माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।जिसके बाद सरकार द्वारा उसके खाते पर जिसका नम्बर 687202010010279 पर किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये प्राप्त हुए ।जिसे रूदौली नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने धोखे से बैंक बुलवाकर अपने निजी खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया ।और बैंक की पास बुक अपने पास रख लिया ।बहुत मांगने के बाद जब पास बुक वापस हुई तो पता चला खाते से एक लाख रुपये गायब है ।मामले की संज्ञान में लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला ने रूदौली पुलिस को जाँच के आदेश दिये है।