अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान के तीन शिक्षकों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारारिसर्च फंडिंग के लिए सेलेक्ट किया गया। जिसमें इं. आशीष गुप्ता, इं. अमित भाटी एवं इं. अमित भारद्वाज को प्रेसीजन फार्मिंग यूजिंग इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वाटर क्वालिटी मानिटरिंग एंड मैनेजमेंट एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स बेस्ड मेडिसिन डिसपेन्सर फॉर सीनियर सिटीजन्स के लिए तीन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स, परिषद द्वारा रिसर्च फनिं्डग के लिए चुना गया है।
विदित हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने जब से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद्भार ग्रहण किया है तब से आई0ई0टी0 संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके द्वारा संस्थान में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रिसर्च को बढावा दिया है। प्रो0 दीक्षित के प्रयास से ही आज संस्थान के तीन रिसर्च प्रोजेक्ट्स राष्ट्रीय स्तर पर नामित होकर विश्वविद्यालय के गिने चुने शिक्षण संस्थानो मे अपना नाम स्थापित किया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि कुलपति की प्रेरणा से संस्थान के शिक्षक आज समाज में रिसर्च और इनोवेशन की संभावनाओं के प्रति निरतंर प्रयासरत रहते है जिससे छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। प्रो0 मिश्र ने बताया कि संस्थान के शिक्षक इं. अमित भाटी द्वारा सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट् पर कार्य किया जा रहा हैं। दूसरा प्रोजेक्ट इं. अमित भारद्वाज द्वारा बीमार लोगो को कम से कम मेडिसिन और समय-समय पर मेडिसिन लेने के सिस्टम पर रिसर्च की जा रही है। इं. आशीष गुप्ता द्वारा किसान भाइयों को अपनी खेती से अधिक लाभ कैसे प्राप्त करें इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा रहा है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0 के0 वर्मा सहित संथान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya रिसर्च फंडिंग के लिए सेलेक्ट किये गये अवध विवि के तीन शिक्षक
Check Also
खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन
-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों …