राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारों व प्रभाव पर होगी चर्चा : राजकुमार सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विद्या भारती द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

अयोध्या। विद्या भारती द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर देशव्यापी जागरूकता अभियान के तहत जनपद के केशव धाम में जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के पहले स्पष्ट कर दिया है कि यह शिक्षा नीति किसी सरकार की नहीं बल्कि देश की शिक्षा नीति है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारों के दायरे और प्रभाव पर व्यापक चर्चा होगी इसके अलावा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। जिसके लिए 11 सितंबर से www.mynep.in द्वारा छात्र 11 सितंबर से 24 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है।
उन्होंने बताया प्रतियोगिता 13 भाषाओं चार उप- विषयों में आयोजित की जाएगी जो भारत केंद्रित, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्ता शिक्षा पर होगी। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है कक्षा 9 से 12 की पहली श्रेणी , दूसरी स्नातक की श्रेणी और तीसरी नागरिकों की श्रेणी होगी। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को महत्वपूर्ण एवं आकर्षण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।प्रत्येक प्रतियोगी को एक भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में हस्तनिर्मित पेंटिंग , मीम मेकिंग , प्रधानमंत्री को पत्र लेखन , भाषण प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता , लघु फिल्म निर्देशन वह निर्माण , डिजिटल डिजाइनिंग और ट्यूटर थेड रचनाएं शामिल होंगी। इन श्रेणी प्रतियोगिता के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर एक ज्ञानवर्धक क्विज सी ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित किया जाएगा और विजेताओं का नाम 5 अक्टूबर 2020 को घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वर्तमान सरकार व्यापक रूप से लोगों के विचार एकत्रित कर रही है। इसलिए विद्या भारती ही नहीं भारत के सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और नई शिक्षा नीति के बारे में देश के प्रत्येक गांव से ओपिनियन लिए जा रहे है।
कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र जी ने कहा 1000 वर्षों से चली आ रही मैकाले और मुगलों की शिक्षा नीति में अब देश की सरकार परिवर्तन लाना चाहती है नई शिक्षा नीति से हमारी संस्कृति और सभ्यता को संरक्षण मिलेगा। हम लोगों को नई शिक्षा नीति के बारे में जन जन तक लोगों को जागरूक करके , उनके विचारों को सरकार तक पहुंचाना चाहिए। जिससे कि नई शिक्षा नीति देश में लागू हो और हमारी संस्कृति हमारे महापुरुषों की जीवन पद्धति को हमारे आने वाली पीढ़ी फिर से जान सके। इस अवसर पर डॉ दिलीप सिंह सहित विद्या भारती से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya