अयोध्या। चौधरी रामसिंहपटेल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व मे एक प्रति प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि डॉ. वभैव शर्मा अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर को मिलकर राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया । रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है की निजी नलकूप का बिल भी राजकीय नलकूप , और नहर सिंचाई की तरह माफ किया जाए, विद्युत दर वृद्धि के प्रस्ताव को वापस कराया जाए , गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना में मिठास (रिकवरी) बढ़ने के बाद भी गन्ना मूल्य बकाया भुगतान ज्यों की त्यों है गन्ना मूल्य भुगतान नीत के तहत मय ब्याज सहित भुगतान कराया जाए, जनपद में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे कानून व्यवस्था बद से बदतर होता जा रहा है जिस पर सख्ती से रोक लगाया जाए, जनपद के इनायत नगर थाना के अंतर्गत हल्ले द्वारिका में घटित घटना और हत्या से आम जनमानस सहमा हुआ है जिसकी न्यायिक जांच कराकर दोषी कर्मचारी और दोषियो के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई किया जाए, आवारा पशुओं से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको अविलम्ब पकड़वाया जाये , आवारा पशु नीलगाय( वनरोज) किसानों की लहलहाती फसल को तहस-नहस कर रहे हैं जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है और रात दिन की नींद उड़ गई है जिससे किसानों को निजात दिलाई जाए की मांग किया गया है । रालोद जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि जहां एक तरफ सरकारी पैसे को खर्च कर नहर की सिंचाई ,राजकीय नलकूप की सिंचाई माफ किया गया है वहीं निजी नलकूप उपभोक्ताओं के ऊपर बार-बार विद्युत दर बढ़ाकर कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है निजी नलकूप उपभोक्ताओं का भी विद्युत बिल माफ किया जाए गन्ना मूल्य भुगतान जब 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत रिकबरी चीनी मिल में आती थी तब भी किसानों को यही रेट इसी प्रकार से गन्ना मूल्य भुगतान किया जाता था आज जब गन्ना में मिठास बढ़ गया है रिकवरी 11 से 12 प्रतिशत आ रही है तब भी किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान देने में चीनी मिलें आनाकानी कर रही है जिससे साफ जाहिर है यह सरकार पूंजीपतियों के इशारों पर चल रही है नहीं तो अपने घोषणा के तहत किसानों को 14 दिनों के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कराती जनपद में आए दिन हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं कानून व्यवस्था बद से बदतर है सरकार का पूरा तंत्र फेल है इस पर भी अंकुश लगाने की मांग राज्यपाल से किया है
इस मौके पर रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के अलावा जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, जिला महासचिव अवधेश रावत ,युवा रालोद जिलाध्यक्ष राम शंकर वर्मा, छात्र रालोद मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबलू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा देवी शरण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा अमित पांडेय , छात्र नेता अवनीश यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
रालोद प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
10
previous post