ट्रस्ट को मिला 1500 डॉलर का चेक व 40 डॉलर नकद को किया सुरक्षित
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशों में रहने वाले राम भक्तों द्वारा भी चंदा देने का कार्य शुरू हो गया है लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा एफसीआरए के तहत अनुमति ना मिलने के कारण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चंदों को जमा व खर्च नहीं कर सकते हैं। इसलिए ट्रस्ट ने विदेशों के मुद्रा को जमा करने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है।
5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के साथ ही दानदाताओं ने भी आर्थिक सहयोग देने की प्रक्रिया तेज कर दिया है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट खाते में अब तक 40 करोड़ से अधिक की धनराशि देश के राम भक्तों द्वारा जमा किया जा चुका है वहीं अब मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए विदेशों में भी रहने वाले राम भक्त दान देने के इच्छुक हैं इसी के तहत आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम अमेरिका से 1500 डॉलर का चेक व 40 डॉलर नकद ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय पहुंचा है। जिसे ट्रस्ट द्वारा सुरक्षित रख दिया गया है ट्रस्ट के लोगों की माने तो यह धनराशि अभी किसी भी बैंक में न ही जमा हो सकेगा और नही खर्च किया जा सकता है। जल्द ही गृह मंत्रालय द्वारा विदेशी मुद्रा को जमा करने की अनुमति मिलते ही नया खाता खोला जाएगा जिसके बाद विदेशों से मिले धनराशि को इस खाते में जमा होने की प्रक्रिया की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक विदेशों से आने वाले दान के लिए एफसीआरए के तहत अनुमति मांगी गई है जल्द ही स्वीकृति मिलते ही ट्रस्ट के नया खाता अयोध्या के पंजाब नेशनल बैंक में खोल दिया जाए जिसके ट्रस्ट ने बैंक की प्रक्रिया पूरी कर ली अनुमति मिलते खाता खोले जाने के साथ मिले रकम को जमा कर दिया जाएगा। वहीं बताया कि अभी अमेरिका से 1500 डॉलर का चेक व 40 डॉलर नकद प्राप्त हुआ है जिसे सुरक्षित रखा गया है।