संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
रुदौली। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कही। रविवार को रुदौली के हिन्दू इंटर कालेज मैदान में संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया था। जिसका विधायक व लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निहाल रजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। तमाम जागरूक युवाओं ने बारी-बारी ब्लड डोनेट किया। जिसे विधायक ने सराहा। इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं। जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। अंत में रक्तदान करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निहाल रजा ने भी रक्तदान से शरीर के फायदे बताया। फाउंडेशन के मुखी रामचंद्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।