जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन 205 यूनिट रक्तदान कर रहा प्रथम
अयोध्या। विकास भवन में आयोजित 14 जून से 13 जुलाई तक चल रहे विश्व रक्तदाता जागरुकता अभियान माह के अंतर्गत आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने 22 सर्वश्रेष्ठ रक्तदायी संस्थाओं को सम्मानित किया। जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन संकल्प संस्थान के अध्यक्ष और अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के संयोजक डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू की संस्था सर्वश्रेष्ठ रही। डॉ आशीष पाण्डेय दीपू की संस्था ने इस सत्र में 205 यूनिट रक्तदान करवाकर जिला अस्पताल अयोध्या में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव और सीएमएस डॉ अशोक कुमार रॉय ने डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी संस्था के सदस्यों को इस नए कीर्तिमान के लिए बंधाई दी और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन 205 यूनिट रक्त के साथ प्रथम स्थान अंकुरण फॉउंडेशन 82 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर, उ.प्र. सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया तीसरे स्थान पर, राष्ट्रीय समाज सेवा समिति अयोधया 65 यूनिट के साथ चैथे, संत निरंकारी मंडल महोबरा 52 यूनिट के साथ पांचवे स्थान पर रही।कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आर डी सिंह, डॉ नानक शरण ,ममता खत्री सहित कई संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।