मिल्कीपुर-फैजाबाद। शासन की चल रही प्रमुख योजनाओं में रुचि ना लेना दो लेखपालों को महंगा पड़ा, जिस पर एसडीएम मिल्कीपुर ने दोनों लेखपालों को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ताल ढोली गांव के लेखपाल वृतांती व कोटिया के बृजेश सिंह द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में रुचि ना लेना व आईजीआरएस को समय बाद निस्तारित न करना तथा अक्सर तहसील से गायब रहने की शिकायत मिलती रहती थी, जिस पर उक्त दोनों लेखपालों पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए कार्यालय से अटैच किया गया है। दो लेखपालों पर कार्यवाही करने के बाद एसडीएम अरूण कुमार मिश्रा ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंनें तहसील के सभी लेखपालों ,राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि शासन के कार्यों को समयबद्ध तरीके से ईमानदारी पूर्वक कामों को न निपटाने वाले कर्मचारी दंडित कीये जायेंगे, उन्होंने तहसील कर्मचारियों की मीटिंग कर पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है।