कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई मासिक समीक्षा बैठक
अयोध्या। चुनाव प्रक्रिया समाप्त हुए एक पखवारा हो गया है पर योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं के संचालन एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाएं जो भी कार्य किया जाए उसे गुणवत्ता पूर्वक पूरा किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के सत्यापन के संदर्भ में जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह से पूछा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सत्यापन की जो सूची दी गई है उन सूची में दर्ज अपूर्ण शौचालय को पूर्ण कराने में क्या दिक्कत है। डीपीआरओ ने बताया कि दो दर्जन राजमिस्त्री लगाये गये हैं शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जायेगा। पिलखावा गांव में 36 हैंडपंप की स्थिति मरम्मत योग्य बताई गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी व जल निगम को उक्त सभी हैंडपंप को तत्काल 2 दिन के अंदर ठीक कराने के निर्देश दिए यदि आवश्यकता हो तो रिबोर कराया जाए।
बैठक में डीएफओ रवि सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम माह जुलाई से प्रारंभ होकर अगस्त तक चलेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने डीएफओ रवि सिंह से कहा कि सभी विभाग उनके संसोधित वृक्षारोपण लक्ष्य के बारे में स्पष्ट रूप से बता दे। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कहा कि लोक निर्माण के सभी सड़कों के किनारे अंतिम पटरी के बाद टी-गार्ड लगाकर सघन वृक्षारोपण कराएं इसमें लिखित रूप से पीडब्ल्यूडी से जुड़े सभी ठेकेदार एवं संस्थाओं को वृक्ष लगाने का लक्ष्य दें।
बैठक में कर-करेत्तर तक एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अबकारी, परिवहन, स्टांपकर की उपलब्धियां संतोषजनक नहीं है प्रगति धीमी है समीक्षा करें तथा प्रगति को बढ़ाएं।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने कहा कि भू-माफिया के खिलाफ जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन पर समय से कड़ी कार्यवाही न किए जाने से शासन की मंशा पूरी नहीं हो रही है ऐसे भू-माफिया के अंदर शासन एवं प्रशासन का डर नहीं रह जाता है, प्राप्त शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर तत्काल कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों की शिकायतें शामिल नहीं होती है यह स्थिति ठीक नहीं है। 23 जून से संपूर्ण टीकाकरण कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाए।
छात्रवृत्ति का कार्य जुलाई से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण के अंतर्गत पेंशन सत्यापन का कार्य चल रहा है शासन से अभी कोई किस्त प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में विद्युत, कृषि, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायत सहित सभी विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा हुई बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में गुप्तार घाट की छटा अलौकिक होगी
अयोध्या। मासिक समीक्षा बैठक के पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की योजनाओं का योजनाओं की समीक्षा कि उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने अयोध्या भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यो में तेजी लाकर उन्हें पूर्ण कराएं ताकि उसका लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या नगर व उसके आसपास के निर्माण कार्यों को दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व माह सितंबर तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए ताकि उन्हें दीपोत्सव कार्यक्रम में जोड़ा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया गुप्तार घाट में चल रहे घाटों के निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा किया जाना है इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में गुप्तार घाट की छटा अलौकिक होगी। बैठक में गुप्तार घाट सहित राम की पैड़ी से अविरल जल प्रवाव, दशरथ महल में यात्री निवास सत्संग भवन, प्रवेश द्वार, रामायण सर्किट के अंतर्गत मल्टीलेवल कार पार्किंग, 2 करोड़ 88 लाख से दिगंबर अखाड़ा में मल्टीपरपज हाल का निर्माण, 7 करोड़ 89 लाख राम कथा गैलरी एवं क्वीन हो मेमोरियल के निर्माण, 01 करोड़ 97 लाख से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यात्री दावक, 14 करोड़ 63 लाख से सिटी इंटरनेशनल कायर्, 1 करोड़ 24 लाख से दशरथ समाधि स्थल के विकास कार्य, 7 करोड़ 39 लाख से निर्माणाधीन जयसिंह पेट्रोल पंप के पीछे बस स्टेशन, 11 करोड़ 80 लाख से अयोध्या मुख्य मार्ग, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, पैदल यात्री का नवीनीकरण, 01 करोड़ 84 लाख 2 करोड़ 39 लाख से राठहवेली में निर्माणाधीन आसरा योजना के तहत निर्बल आवास, अयोध्या में रामघाट हाल्ट के पास 01 करोड़ 97 लाख से आसरा योजना के तहत बन रहे पं0 दीनदयाल निर्बल वर्ग आवास ब्लॉक हरिंग्टन के साहिबाबाद ग्रांड में 1 करोड़ 20 लाख रुपए से गौ-संरक्षण केंद्र की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई।
उपरोक्त के अतिरिक्त नमामि गंगे योजना के तहत नगर निगम/नगर विकास के तहत 37 करोड़ 67लाख रुपए अयोध्या नगर की इंटरसेप्सन एवं डायवर्जन वक्र्स कार्य योजना, रुदौली में 17 करोड़ 21 लाख की पेयजल योजना, 11 करोड़ 74 लाख की अयोध्या नगर की सीवर संयोजन, अमृत योजना के तहत पेयजल योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में कार्यदायी संस्था तथा निर्माण कार्य के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने पर्यटन विभाग को निर्देशित दिया कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या में बन रहे अयोध्या बस स्टेशन के क्षेत्रफल के विस्तार के निर्देश दिए हैं अतः प्रस्तावित निर्माणाधीन बस स्टेशन के अगल-बगल व पीछे की भूमि के स्वामी से वार्ता कर भूमि क्रय करें यदि किसी विभाग की भूमि है तो उस विभाग से बात कर उस भूमि को शामिल कर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बस स्टेशन के क्षेत्रफल को बड़ा करें।