जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया ज्ञापन
अयोध्या। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर यूरिया खाद की किल्लत व कालाबाजारी से बेहाल किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में जनपद की सभी तहसीलों पर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधियों को सौंपा। सदर तहसील में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार केवल कोरी बयानबाजी कर रही है किसानों की खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही है सहकारी समितियों से किसानों को वापस जाना पड़ रहा है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को उनकी उपज का दो गुना दाम दिलाने की बात करती है लेकिन आज अगर उन्हें समय से खाद ना मिला तो उन्हें उनकी लागत भी नहीं मिल पाएगी।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूंजी पतियों की पोषक और किसान विरोधी बताते हुए कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य महानगर,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,धर्मवीर दूबे,जय मंगल दास,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशा राम यादव,घनश्याम साहू,डॉ कमलेश यादव,रोहित यादव,रामचरित्र मौर्य,कमलेश सोनकर,शैलेश मौर्य,रामअचल,डॉ विनोद गुप्ता,अमरजीत रावत,आशीष गुप्ता इंद्रजीत यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
मिल्कीपुर तहसील में किया प्रदर्शन
मिल्कीपुर। यूरिया खाद की किल्लत व किसानों परेशानियों को लेकर मिल्कीपुर तहसील में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से किसानों की सहायता के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की। तहसील परिसर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत बदतर है, यूरिया और अवारा पशुओं की वजह से किसान परेशान है लेकिन सरकार अपने अहंकारी रवैये की वजह से किसानों की सुधि नहीं ले रही। वहीं किसानों को हित को देखते हुए नेता दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा कि आज प्रदेश का किसान त्रस्त है मगर सरकार बेफिक्र हैं, किसानों की दोगुनी आय करने की वादा करने वाली बीजेपी सरकार में किसानों को यूरिया दोगुनी दाम पर खरीदनी पड़ रही है इससे बीजेपी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर होता है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है किसानों को यूरिया खाद 400 रुपए प्रति बोरी तक खरीदनी पड़ रही है अधिकारी कालाबाजारी में मस्त है कोऑपरेटिव सोसायटी पर खाद की अनुपलब्धता ही कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात यादव, तेजबली पांडे, विनोद यादव, फूलचंद यादव ,घनश्याम तिवारी, उपेन्द्र सिंह लल्लू, करमराज यादव, अमरनाथ शुक्ला, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलेश शुक्ल, नीलम कोरी, भगवान बहादुर शुक्ला,शेर बहादुर दूबे, हीरामणि तिवारी, रघुनाथ कनौजिया, शिवचंद तिवारी, विश्वनाथ मिश्र,शिव बहादुर दूबे, सुनील कुमार, महिपाल सिंह,ओम प्रकाश पाण्डेय,अमरीश कौशल,मुख्तार अहमद, जगजीवन,राजदेव, गयादीन पासी, संतोष कुमार तिवारी, ज्ञान प्रसाद तिवारी, सतीश रावत, राजकुमार यादव,जग प्रसाद,दीपक पाण्डेय सहित क्षेत्रीय किसान भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
रुदौली। प्रदेश में चल रही यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रुदौली दिग्विजय सिंह को सौंपा। पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्लामुनीर अहमद खां,जिला कांग्रेस महासचिव तथा रुदौली विधान सभा के प्रभारी विजय पाण्डेय,युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,रुदौली कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय धान की फसल खड़ी है और किसानों को यूरिया खाद की अति आवश्यकता है यदि किसानों की इस ज्वलन्त समस्या की ओर सरकार ने ध्यान नही दिया और किसानों को खाद शीघ्र न मिली तो उनके धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मांग की कि किसानों के हित मे खुले बाजार व सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में मान सिंह,मुजतबा खां,बफाती,कसीम खां,फिरोज आलम,राधेश्याम रावत,मुजम्मिल खान,मो0 अमीन,शाहिद अली,मो0 नदीम,सुहेल अहमद,जगत रावत,इम्तियाज,शादाब,मसरूर खान आदि शामिल थे।इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाज़ी भी की।
भीड़ देखकर लगाई फटकार फिर लिया ज्ञापन
सोहावल।राज्य सरकार की जन विरोधी नीति का आरोप लगाकर खाद पानी बिजली सड़क सुरक्षा आदि जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर लगभग 2 दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया।उप-जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की तो भड़के उप जिलाधिकारी विजय मिश्रा ने कार्यालय से बाहर निकल कर पहले फटकार लगाई और नारेबाजी कर रहे लोगों को बाहर निकलवाया।कुछ देर ज्ञापन देने वालों से नोकझोंक हुई।जब 5 लोग ज्ञापन लेकर रह गये तो ज्ञापन स्वीकार किया।ज्ञापन देने वालों में शामिल राकेश यादव,लाल मोहम्मद, मिर्जा खालिद बेग,दिनेश चौधरी, बलबीर रावत,मिस्बाहुल हक,बलराम मौर्य आदि मौजूद रहे।
कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर हो कार्यवाही
बीकापुर। बीकापुर तहसील स्तर पर यूरिया खाद की भारी कमी का आरोप लगाते हुए बुधवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा के नेतृत्व में बीकापुर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि राज बहादुर यादव को मांग पत्र देते हुए राज्यपाल को प्रेषित किया। भेजे गए मांग पत्र में दर्शाया गया कि जनपद की सहकारी समितियों तथा निजी दुकानों पर यूरिया खाद की भारी कमी हो गई है जिसके चलते किसानों को गेहूं गन्ना आदि सब्जी जैसे फसलो पर खाद किसान नहीं डाल पा रहे हैं जो पैदावार में गिरावट हो सकता है ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश राज्यपाल को मांग पत्र भेज कर यूरिया खाद की हुई कमी को दूर किया जाए शीघ्र ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के दौरान पीसी सदस्य अशोक कुमार सिंह, रामतेज वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा , दीप नारायण शुक्ला,कांग्रेस जिला महासचिव अजीत वर्मा ,उमाकांत गुप्ता ,राधे रमण सिंह , जिया राम, दिलीप गौड़ श्याम करन वर्मा ,हरगोविंद वर्मा, राम नाथ वर्मा गणेश दत्त पांडे प्रेमचंद राय, महमूद अहमद, तारिक अहमद, सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।