मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों को सुरक्षा व हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग
अयोध्या। यूपी में गुंडों के हौसले बुलंद है पुलिस और अपराधियों की सांठगांठ से अपराध हो रहे हैं। यह आरोप पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर लगाए बीते सोमवार की शाम थाना इनायतनगर क्षेत्र के हल्ले द्वारिकापुर के ग्राम प्रधान देव शरण यादव की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलकर पूर्व मंत्री श्री सेन ने परिजनों को भरोसा दिया कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार पूरी तरह से साथ है। इस घटना को लेकर श्री सेन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलकर यह मांग की कि मृतक के परिवार को सुरक्षा दी जाए और मुकदमा वादी दीपक यादव को भी सुरक्षा प्रदान की जाए और हत्या में लिप्त सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो श्री सेन ने कहा कि प्रधान देव शरण यादव की शिकायत को पुलिस ने यदि गंभीरता से लिया होता तो आज यह इतनी बड़ी घटना ना होती पुलिस ने शिकायत को नजरअंदाज किया। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई थी और पुलिस की लापरवाही से प्रधान की हत्या हो गई। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि हल्ले द्वारकापुर में पूर्व मंत्री श्री सेन की अगुवाई में 27 जून शाम चार बजे एक बड़ी शोक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें श्री सेन शोक सभा में एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि श्री सेन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, सपा युवा नेता आनंद सिंह मिंटू, रामजी पासी, पप्पू यादव, उदय राज व मृतक प्रधान के परिजन शामिल थे।