यूथ हॉस्टल ने पर्यटकों का किया सम्मान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पर्यटन दिवस पर हुई गोष्ठी

अयोध्या। चरण वै मधु विन्दति अर्थात जो घूमता है वही शहद इकट्ठा करता है, इस ध्येय वाक्य के साथ यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई ने पर्यटन गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों ने पर्यटन पर सार्थक चर्चा की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल के सचिव अनुज भज्जा ने बताया कि गोष्ठी में सर्वप्रथम यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा को निर्वाचित किये जाने पर स्वागत किया गया। तदुपरांत सभी सदस्यों को यूथ हॉस्टल की ट्रेकिंग के बारे में श्री मल्होत्रा ने विस्तार से बताया ।अयोध्या जनपद से यूथ हॉस्टल्स के राष्ट्रीय और प्रादेशिक आयोजनों में सुंदरबन कोस्टल ट्रेकिंग, सार पास ट्रेकिंग, वैली ऑफ फ्लॉवर, संडकपू ट्रेकिंग, मेघालय ट्रेकिंग,चंदरखानी पास ट्रेकिंग, डलहौजी नेचर ट्रेकिंग, डोभी नेचर ट्रेकिंग आदि में कई प्रतिभागी प्रतिभाग कर चुके है। फैजाबाद पब्लिक स्कूल, टाइनी टाट्स स्कूल, जेबी एकेडमी के सैकड़ों बच्चे नेचर ट्रेकिंग में प्रतिवर्ष प्रतिभाग करते रहते हैं । इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य ने स्थानीय स्तर पर जमथरा से झुनकी घाट तक सरयू वेटलैंड राईड आयोजित करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। सभी सदस्यों ने इस मौके पर पर्यटन के महत्व को सार्थक करते हुए नाइट कैंपिंग करने का आयोजित करने का सुझाव भी दिया। भविष्य में साकेत इकाई द्वारा सूरजकुंड तथा भरतकुंड तक मोबाइक ट्रैकिंग एवं अन्य साहसिक क्रियाकलापों का आयोजन करने का निश्चय निर्णय लिया । इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष बर्ड मैन आज़ाद सिंह ने गुजरात मे आयोजित गिर ट्रेकिंग के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। पर्यटन गोष्ठी में गोविल जायसवाल, विवेक जैन,शीतला पाण्डेय,सुरेंद्र कुमार सिंह, गौरव सिंह,ललित रंजन भटनागर,शिवम मिश्रा,राजन कुमार,शुभम रघुवशी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya