अयोध्या । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहसिक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की साकेत इकाई ने जमथरा घाट से झुनकी घाट तक सरयू वेटलैंड राइड का आयोजन किया। जिसमें यूथ हॉस्टल के 18 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस बाइक राइड का संयोजन बर्डमैन के नाम से विख्यात इकाई उपाध्यक्ष श्री आजाद सिंह ने किया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए इकाई सचिव अनुज कुमार वैश्य भज्जा ने बताया कि वेटलैंड राइड के इस मौके पर सदस्यों ने प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हुए विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जानकारी हासिल की तथा सह संयोजक श्री विवेक जैन के नेतृत्व में बेल के बीज यथा स्थान पर डालकर वृक्षारोपण का अभूतपूर्व प्रयास भी किया। वेटलैंड राइड के समापन अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष एवं साकेत महाविद्यालय के नियन्ता डॉ परेश पांडेय ने सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र सौंपे । इस राइड में प्रादेशिक चेयरमैन एवं इकाई चेयरमैन अनूप मल्होत्रा, इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य,इकाई सचिव अनुज भज्जा,इकाई उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय, श्री आशीष महेन्द्रा, इकाई कोषाध्यक्ष श्री प्रशांत केसरवानी के साथ रितेश जायसवाल,शीतला पांडेय, नवनीत रस्तोगी, डॉ विशाल श्रीवास्तव,ललित रंजन भटनागर,सरदार एसपी सिंह,सागर उमर वैश्य,अजीत यादव,अमित रस्तोगी,अरविंद अग्रवाल,शोभित कंसल ने सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज की । कार्यक्रम की सफलता पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक चेयरमैन जे पी शर्मा, प्रादेशिक सचिव विजय भूषण जायसवाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
74