रूदौली । कोतवाली क्षेत्र के चकपुरवा मजरे अल्हवाना गांव में एक युवक की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चक पुरवा मजरे अल्हवाना गांव में बृहस्पतिवार को लगभग साढ़े दस बजे गांव के निवासी रतिपाल का 26 बर्षीय पुत्र विश्राम अपने घर के सामने स्थित तालाब में नहा रहा था।बारिश के पानी से लबालब भरे तालाब में अचानक वह डूबने लगा ।तालाब में डूबते देख मौजूद ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तालाब में काफी पानी भरा होने के कारण उसे नहीं बचा सके जिससे उसकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद मुबारक को दी ग्राम प्रधान ने गांव पहुंच कर तत्काल इसकी सूचना भेलसर चौकी पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक रवीश कुमार तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उपनिरीक्षक रवीश कुमार ने शव को तालाब से निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी प्रयासरत करते देखा लेकिन सफलता न मिलती देखकर गोताखोरों को बुलाने के लिए फोन किया।लेकिन गोताखोरों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाल लिया। इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार की सुबह विश्राम पुत्र रतिपाल ार् की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli अल्हवाना गांव तालाब में डूबने से मौत
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …