रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में स्थित एक मोबाइल की दुकान में मंगलवार की रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे समान व मशीने व अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे लाखो का समान व फर्नीचर जल चुका था। वही पीड़ित दुकानदार ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मिट्टी का तेल छिड़क कर दुकान जलाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है ।
जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के रतन पुर गांव के निवासी इंद्रजीत पुत्र छंगू लाल की गांव में ही शनि मोबाइल व इलकेट्रानिक सेंटर के नाम से दुकान है ।दुकान के ऊपर बनी बिल्डिंग में पूरा परिवार रहता है।मंगलवार की रात लगभग सवा आठ बजे दुकान बंद कर ऊपर स्थित अपने आवास पर खाना पीना खाकर पूरा परिवार सो गया।रात मे लगभग एक बजे ऊपर के कमरों में जब आग का धुंआ पहुँचा तो दुकानदार ने नीचे उतरकर देखा धु धु कर उसकी दुकान जल रही थी। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग 3 लाख रुपये का सामान व 50 हजार का फर्नीचर जलकर राख हो गया।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान से मिट्टी के तेल की खुश्बू आ रही थी।वही डायल 100 की पुलिस पीड़ित की शिकायत पर घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस बाबत मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli मोबाइल शाॅप में लगी आग लाखों का नुकसान
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …