रूदौली। पटरंगा थाने में तैनात सिपाही रहे मृतक हेडकांस्टेबिल अशोक कुमार सिंह के परिजनों को पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह की पहल पर थाने के सभी उपनिरीक्षक व आरक्षी अपने वेतन से सहयोग कर परिजनों को 65 हजार रुपयों आर्थिक मदद दी ।रविवार को पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने मृतक हेड कांस्टेबिल के बड़े बेटे आशीष कुमार सिंह को यह धनराशि सौंपी।
बताते चले कि हेडकांस्टेबिल अशोक कुमार सिंह की पहली जुलाई को उस वक्त नाले में शव मिला था जब वह पुलिस लाइन से डॉयल 100 की बाइक लेकर थाने आ रहे थे।
8
previous post