डॉ. ए.के. राय, डॉ. मिर्जा सहाब शाह, डॉ. राम यादव, देवमणि व दीप सुधा सिंह को दिया जायेगा सम्मान
अयोध्या। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2019-20 के लिए इस बार 5 शिक्षकों का चयन किया गया है । समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने आज यहां बताया कि पिछले कई वर्षों से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या 4 सितंबर को जिले के शिक्षकों का सम्मान किया जाता है ,इसी क्रम में इस बार 4 सितंबर को दोपहर 2ः00 बजे गुलाब बाड़ी के लोहिया भवन में मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है, वर्चुअल तरीके से आयोजित इस गोष्टी में महामारी के कारण प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि चयन समिति में शामिल डॉ घनश्याम यादव संत प्रसाद मिश्र विमल सिंह यादव अमरनाथ सिंह आनंद कुमार शुक्ला डॉ अवनीश सिंह अशोक साहनी सुरेश कुमार इत्यादि ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए जिन 5 शिक्षकों का चयन किया है उनमें साकेत महाविद्यालय के विधि संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार राय साकेत महाविद्यालय के ही वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ मिर्जा सहाब शाह , नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राम यादव, सेवरा के बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रवक्ता देवमणि व कोट सराय मसौधा के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका दीप सुधा सिंह को इस बार यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शिक्षकों का चयन कर उन्हें शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को मुलायम सिंह शिक्षक सम्मान दिया जाएगा । श्री यादव ने बताया कि चयन समिति ने काफी गहन मंथन व विचार विमर्श के बाद इन पांचों शिक्षकों का नाम चयनित किया है।