अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए काली मंदिर पहाड़गंज में सदस्य विधान परिषद् श्रीमती लीलावती कुशवाहा की अगुवाई में महिलाओ ने हवन पूजन किया अपने सम्बोधन में विधान परिषद् सदस्य ने कहा कि नेता जी समाजवादी पार्टी की धरोहर है आम जनमानस नेता जी के लिए दीर्घायु की कामना करता है नेताजी युग महापुरुष है वह समाज के लिए बड़ी विचारधारा है श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि नेताजी समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सोचते रहते है नेताजी का नारा है रोटी, कपडा और मकान सबको शिक्षा एक सामान सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नेताजी एक विचारधारा है हमें उनके विचारो का अनुसरण करना चाहिए महिलाओ ने श्रद्धा पूर्वक हवन पूजन किया हवन पूजन में अर्जुन मौर्य, निधि मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, रानी यादव, किरण जैस्वाल, अलका कुशवाहा, आस्था कुशवाहा, दुर्गा गुप्ता, सुनारा यादव, गीता मौर्या, रक्षा यादव, पारवती वर्मा, सुमन यादव, सावित्री तिवारी, हरिनाथ यादव, सरस्वती, बालकराम मौर्या आदि लोगो मौजूद रहे।
मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए किया हवन पूजन
37
previous post