मुख्य अभियंता कार्यालय में मनाई गई गांधी और शास्त्री की जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सहादतगंज क्षेत्र में स्थित कार्यालय मुख्य अभियंता सरयू नहर परियोजना प्रथम अयोध्या के कार्यालय परिसर में विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अखिलेश कुमार ने ध्वजारोहण करने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया प् इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अभियंता इंजीनियर अखिलेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत देश को आजाद कराने के लिए अहिंसा के रास्ते पर चलकर लगातार संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरूप हमारे देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिल सकी और आज के परिवेश में देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने की जरूरत है प् और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश तरक्की की राह में आगे बढ़ सकता है प् इस मौके पर विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर संदीप कुमार खरे ,अधिशासी अभियंता इंजीनियर जय सिंह, सहायक अभियंता इंजीनियर संजय शुक्ला, इंजीनियर मानवेंद्र सिंह, इंजीनियर राज कपूर आजाद, इंजीनियर सीपी यादव , सहायक अभियंता पंचम, इंजीनियर एसपी सिंह ,अवर अभियंता इंजीनियर जितेंद्र प्रताप, इंजीनियर पवन कुमार के अलावा कार्यालय अधीक्षक सईदुररहमान कार्यालय अधीक्षक दीनदयाल अंजनी कुमार मौजूद रहे प्

इसे भी पढ़े  रूट डायवर्जन के चलते आवागमन बाधित, श्रद्धालु परेशान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya