सर्व धर्म सद्भाव ट्रस्ट के वैनर तले हुआ आयोजन
अयोध्या। सरयूकुण्ज राम जानकी मंदिर आयोध्या के महंत आचार्य युगल किशोर शास्त्री ने अपने सरयूकुण्ज राम जानकी मंदिर मे मुख्तार अंसारी विधायक मऊ और उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी सांसद गाजीपुर के कोर्ट से बाइज्जत बरी होने की खुशी मे भोग लगा हुआ मिठाई वितरित की किया। यह कार्यक्रम सर्व धर्म सद्भाव ट्रष्ट के वैनर तले आयोजित था। इस अवसर पर जफर इकबाल ने कहा कि उनके बरी होने से न्यायालय की गरिमा पर लोगो का भरोसा बढा है। मंदिर में आचार्य युगलकिशोर शरण शास्त्री ने कहा कि जिस समय कृष्णानन्द राय की हत्या हुई थी,उस समय मुख्तार अंसारी जेल मे और उनके भाई तो संसद मे थे फिर वे हत्या कैसे कर सकते थे। इस अवसर पर मोहमामद इकबाल अंसारी सन्नी यादय , इन्द्रसेन पहलवान, विनोदियाजी, रामतीरथ, अवनीश भारती, विनोद आनंद, राहुल, देवेश, विष्णु तिवारी, जुनेद अहमद, सरकार, रेहान, दरोगा अंसारी, मकरंदी भारती सहित दर्जनांे लोग उपस्थित रहे।