मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में आयीं 134 शिकायतें

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मुख्य राजस्व अधिकारी ने सुनी फरियादें

मिल्कीपुर। मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याएं राजस्व व पूर्ति विभाग से संबंधित छाई रहीं। कुल 134 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित अपने प्रार्थना पत्र दिए। जिनमें से सिर्फ 4 प्रार्थनापत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। रामसेवक निवासी नन्दौली थाना खण्डासा ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से चक मार्ग पैमाइश की मांग की, वही सुखदेव निवासी धमथुआ थाना कुमारगंज ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय हेतु आरक्षित भूमि गाटा संख्या 1132 रकबा 0. 288 हेक्टेयर पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है, जितेन्द्र सिंह निवासी जिगनाही थाना खण्डासा नेे शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को बताया कि दबंगों द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया गया है
शेष समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही चेतावनी दी कि समय पर समस्याओं का निदान न होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा , तहसीलदार प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार ह्रदय नारायण तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राम शंकर, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर यशवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह खण्डासा अशोक कुमार सिंह, सहित तहसील व ब्लाक के अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya