मिल्कीपुर क्षेत्र में धूमधाम से मना ईद का पर्व

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर क्षेत्र के गावों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों व खासकर छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हुए मिठाईयां खिलाई।
देवगांव बाजार स्थित मस्जिद में इमामगंज, घोड़वल, रसूलपुर लिलहा, तुरश्मपुर सहित कई गावों से पहुचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर खुदा की इबादत की और गले लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि रमजान के पाक महीने की समाप्ति पर मनाए जाने वाला ईद त्योहार खुशी का पर्व है। करूणा, त्याग, आपसी भाईचारे व अमन-चैन के लिए सभी बुराईयों से दूर रहने की नसीहत देने वाला खुशियों का यह त्यौहार मानवीय मूल्यों के लिए समर्पण तथा सहनशीलता के प्रति हमारे विश्वास को मजबूत करके समाज में समरसता व परस्पर प्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
मस्जिद में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि दीन दुखियों, जरूरतमंदों व लाचार लोगों की उदार मन से मदद करने के लिए आगे आकर इस पवित्र पर्व की खुशियों को और बढ़ाए।
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तहसील क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहो में मुस्तैदी से डटे रहे।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya