खड़े गिट्टी लदे ट्राला में घुसी ट्रक
रूदौली। लखनऊ -गोरखपुर हाईवे पर स्थित भेलसर ओवरब्रिज के ऊपर बुधवार की भोर दुर्घटनाग्रस्त गिट्टी लदे ट्राला में एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय राजस्थान से नेपाल जा रहा ट्रक पीछे से घुस गया। हादसे में ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि क्लीनर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की भोर लगभग पौने तीन बजे राजस्थान से प्याज लादकर नेपाल जा रहे ट्रक आर जे 21 जीबी 9165 भेलसर चैराहे पर स्थित ओवरब्रिज पर एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय पहले से ही दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ा ।हादसे में ट्रक चालक हरिकरण पुत्र प्रेमा राम 42 वर्ष महियासर देगाना जिला नागौर राजस्थान व क्लीनर दिनेश पुत्र पुखराज निवासी जोधपुर राजस्थान बुरी तरह घायल हो गए।चालक बुरी तरह ट्रक में फंसा था। क्लीनर की सूचना पर पहुचे चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंश की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई । चैकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के घर वालो को सूचना हो गई परिजन राजस्थान से निकल चुके है।अभी तक कोई तहरीर नही मिली तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।