अयोध्या। जिले के पुलिस के लिए इन दिनों रोज़ एक नयी मुसीबत सामने आ रही है | शहर से एक युवक के अपहरण और उसकी ह्त्या की वारदात में कार्यवाही में लापरवाही को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि ,शहर से सटे पूरा कलंदर इलाके में मारपीट के पुराने मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आज तहसील दिवस में सदर तहसील में हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।ग्रामीणों का आरोप है कि जिले की पूराकलन्दर पुलिस ने मारपीट के मामले में रिश्वत लेकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। काफी देर तक सदर तहसील में अराजकता का माहौल रहा और हंगामा होता रहा | जिले की तहसील सदर में हुआ हंगामा,मारपीट के एक पुराने मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा। मंगलवार को उस समय सदर तहसील में हंगामा मच गया जब सैकड़ों ग्रामीण सदर तहसील परिसर में घुस गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। मौके पर पहुंचे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लोगों की बातें सुनी। दरअसल पूराकलन्दर थाने के फिरोजपुर गांव में फरवरी माह में प्रधान व दूसरे गुट में राशन की कोटे को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें एक गुट ने आरोप लगाया कि दबंग ग्राम प्रधान ने दूसरे पक्ष को जमकर मारा इसमें कई लोग घायल हुए थे। मुकदमे को सुलह की राह पर लाने के लिए एससी एसटी आयोग में प्रधान पक्ष गया और दूसरे पक्ष पर भी एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। दूसरे पक्ष का मानना था कि यह मुकदमा फर्जी दर्ज कराया गया क्योंकि दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया था उन्हें कोई चोट नहीं लगी थी। पुलिस पर भी आरोप लगा कि पुलिस ने रिश्वत लेकर एकतरफा कार्रवाई की। निष्पक्ष जांच के लिए फिरोजपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज सदर तहसील में पहुंचकर हंगामा किया हालांकि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है लेकिन ग्रामीणों का भी कहना है कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि मुकदमे की जांच किसी और थाने के विवेचक से कराई जाए क्योंकि पूराकलन्दर पुलिस रिश्वत लेकर मुकदमे को मैनेज कर रही है।
मारपीट के मामले को लेकर सदर तहसील में ग्रामीणों ने किया हंगामा
30
previous post