अयोध्या। माईसेम सीमेंट द्वारा चलायी गयी अन्नम योजना के तहत कम्पनी के अधिकारियों द्वारा पूरा बाजार में 1000 गरीब परिवारों को राशन की संपूर्ण सामग्री के बैग जिसमें ( 5 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो दाल चीनी चायपत्ती नमक साबुन तेल ) वितरित किया गया। जिसमें माईसेम सीमेंट कम्पनी के वरिष्ठ पदाधिकारी उदय सिंह सचान तथा दिगपाल सिंह रावत, कन्हैया लाल गुप्ता तथा वेयर हाउस इन्चार्ज सिद्धार्थ जैन एवं तकनीकी अधिकारी विशाल मिश्रा एवं इंजीनियर दीनानाथ तथा माईसेम डीलर आदि मौजूद रहे। वितरण प्रणाली में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से पालन किया गया एवं आये हुए समस्त लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया।
माईसेम सीमेंट कम्पनी का 147 वर्षों का सीमेंट बनाने का अनुभव के साथ- साथ दुनिया के 60 देशों में सीमेंट का व्यापार करती है प् माइसेम कम्पनी का उद्देश्य मजबूत निर्माण के लिए गुणवत्ता युक्त सीमेंट उपलब्ध कराने के साथ साथ सामाजिक दायित्वों की भी पूर्ति करना है।माइसेम सीमेंट की यह पहल पूरे भारत में कई स्थानों पर चल रही है।
माईसेम सीमेंट कम्पनी ने गरीब परिवारों में वितरित किया राशन
62
previous post