30 सितम्बर तक मांगें नही मानी गईं तो 1 अक्टूबर को फिर धरना
अयोध्या। वेतन में असमानता खत्म करने, समय पर भुगतान, सुरक्षा उपकरण आदि के लिए सफाईकर्मियों ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में धरना दिया। अपर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद 30 सितम्बर तक के लिए धरना स्थगित कर दिया।
नगर निगम परिसर में मांगों को लेकर धरने पर बैठे उत्तर प्रदेशीय सफ़ाई मजदूर संघ का कहना था कि 16 सितम्बर को ही ज्ञापन देकर मांगों के लिए चेताया गया था। जिसमें कहा गया था कि शीघ्र मामले पर विचार नहीं किया गया तो 22 सितम्बर को कार्य ठप कर नगर निगम परिसर में धरना दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष विनय बाघमार, कार्यवाह अध्यक्ष कंधई लाल, मंगल आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में धरना दे रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि वेतन में असमानता व समय से भुगतान न मिलने को लेकर धरने पर सफ़ाई कर्मी बैठे हैं। वेतन समय से देने और योग्य कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस दौरान पार्षद श्रीमती अशोका द्विवेदी, मुख्य सफाई निरीक्षक, अपर नगर आयुक्त तथा सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों में लंबी वार्ता हुई। जिसके बाद 30 सितम्बर तक के लिए सफाई मजदूरों ने धरना स्थगित कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो पहली अक्टूबर को सफाई कार्य ठप कर नगर निगम परिसर में फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस दौरान संघ ने नगर अध्यक्ष विनय बाघमार के अलावा कार्यवाहक नगर अध्यक्ष कंधई लाल, मंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विनय गौतम, राकेश कुमार, श्याम जी, धर्मेंद्र, पप्पू भारती आदि पदाधिकारी व सैकड़ों सफाई मजदूर मौजूद रहे।