सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, धुआं फैलने से मरीज व तीमादारों में मची खलबली
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में कर्मचारियों की सूझबूझ से मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के आपरेशन कक्ष के प्रवेश द्वार के पास बिजली के तार में अचानक हुई शार्ट-सर्किट से भीषण अग्निकाण्ड होते-होते बचा। कर्मचारियों ने तत्काल बिजली की लाइन को ऑफ कर दिया जिससे आग तार तक ही सीमित होकर रह गयी। आग लगने से वहां काफी धुंआ हो गया। इसे देखकर मरीज व तीमारदारों में खलबली मच गयी। अस्पताल में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां सीएमएस डॉ. एसके शुक्ल व अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बिजली की लाइन को आफ कर दिया गया। इसके बाद बिजली कर्मचारी ने धू-धू कर जल रहे तार को काट कर बुझाया। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि यदि आग बरामदे की छत पर लगी सीलिंग में लग जाती तो बहुत बड़ी घटना होने से इनकार नही किया जा सकता। वैसे महिला अस्पताल के लेबर रूम व चाइल्ड केयर यूनिट में भी इसी प्रकार शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है किन्तु अस्पताल प्रशासन इसे संज्ञान में नहीं ले रहा है। अस्पताल में अग्निशमन की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। जबकि अग्निशमन विभाग ने दो बार अस्पताल को अग्निशमन मानक को पूरा करने के लिए नोटिस जारी की है।
One Comment