महिला ग्राम प्रधान ने गांव के दबंग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधान के समर्थन में पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। ग्राम प्रधान फिरोजपुर भानमती देवी ने अपने ही गांव के एक दबंग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है उनका कहना है की दबंग उनके व उनके परिवार व रिश्तेदारों पर फर्जी मामले ठोक कर उन्हें जेल भिजवाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी भी अब उनके साथ खड़ी है । आज इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महा निरीक्षक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और यह मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर लौटे प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत करते हुए बताया कि मामला बेहद गंभीर है इसे उतनी ही गंभीरता से लेना चाहिए ।पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने बताया कि भानमती देवी ग्राम प्रधान फिरोजपुर विकासखंड मसौधा ने गांव के ही एक दबंग पर यह आरोप लगाया है कि वह उन्हें व उनके परिवार को फर्जी मामलों में फंसाने की लगातार कोशिशें कर रहा है ,यही नहीं कुशवाहा के प्रधान प्रतिनिधि नागेश्वर कोरी व प्रधान प्रतिनिधि राम सजीवन को भी वे ऐसे ही मामलों में फंसाकर जेल भेजना चाहते हैं ।श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर आज इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई ।इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न चरम पर है ,इसी क्रम में ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पांडे ने कहा प्रधान प्रतिनिधियों राम सजीवन व नागेश्वर कोरी के परिवारों पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क पर संघर्ष करेगी। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने भी इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के उत्पीड़न से पूरा प्रदेश परेशान है ,आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगी। जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी जिले में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को मुद्दा बनाकर संघर्ष करेगी ।इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष लाल बहादुर शुक्ला सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव जेपी यादव अंगद यादव रामचंद्र वर्मा राम शब्द यादव उर्फ पांडे राम भवन संटी तिवारी शिव भवन अयोध्या प्रसाद बाबूराम रेखा देवी शिवकुमारी चंद्रावती वर्षा देवी मधु समेत तमाम महिलाओं पुरुषों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर सपा प्रतिनिधिमंडल का समर्थन किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya