अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मिला और सहादतगंज व सिविल लाइन चैराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया। महापौर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि वह प्रतिमा स्थापना के लिए शासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगेंगे शासन की अनुमति मिल जाने के बाद प्रतिमा की स्थापना करा दी जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में डाॅ. अजय प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह, गुरू प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, राम विभूति सिंह, जे.बी. सिंह, राम प्रसाद सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह काका, हरिकरन सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, जंग बहादुर सिंह, नवरंग सिंह, स्वामीनाथ सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, विनोद सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
महापौर से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने की मांग
28
previous post