महाआरती के साथ प्रभु झूलेलाल महोत्सव का हुआ समापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। प्रभु झूलेलाल महोत्सव हर साल की भांति इस साल भी हनुमंत नगर रामनगर कॉलोनी मैं सिंधी समाज ने अपने अपने घरों में प्रभु झूलेलाल की आरती पूजा करते हुए बड़ी धूमधाम महोत्सव मनाया करोना की महामारी को देखते हुए हर साल की तरह इस साल पूरे शहर में जलूस ना निकालकर घरों में पूजा अर्चना की गई इस मौके पर उक्त यह बातें मुस्कान सावलानी ने बताई इस मौके पर नीलम उतरानी हर्षिता वरयानी नैना लखवानी साक्षी साधवानी वैष्णवी उतरानी रितु साधवानी पारी देवी पूजा अठवानी माया वरयानी शकुंतला साधवानी रुचिका अठवानी भूमिका अठवानी हेमंत उत्तरानी हरीश सावलानी राकेश साधवानी उमेश वरयानी शोभराज वरयानी विक्की लखमणि सुनील साधवानी दीपक रूपरेला कुणाल सावलानी सुरेश सावलानी लविश साधवानी नंदनी वरयानी आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं संत सतराम दास दरबार में 40 दिवसीय चल रही प्रभु झूलेलाल की महाआरती का समापन हवन व प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उन्होंने कहा कि झूलेलाल ने पूरी दुनिया को मानवता व आपसी भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया आज पूरी दुनिया में प्रभु झूलेलाल का महोत्सव सिंधी समाज बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने इस मौके पर कहा कि प्रभु झूलेलाल के बताए हुए मार्ग पर सिंधी समाज चल कर पूरे देश और दुनिया में तरक्की और उन्नति की है उन्हीं के आशीर्वाद से समाज फल फूल रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रभु झूलेलाल की जीवनी सरकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल की जाए ताकि युवा पीढ़ी प्रभु झूलेलाल के बारे में जान सके रामनगर कॉलोनी, रिकाबगंज, टकसाल, कंधारी बाजार, गुरु नानक पुरा, अमानीगंज आदि सिंधी मोहल्लों में समाज के लोगों ने बीते शुक्रवार व शनिवार को देर शाम अपने अपने घरों में 5-5 दिए जलाकर प्रभु झूलेलाल की पूजा अर्चना कर देश और समाज की तरक्की उन्नति के लिए अरदास की इस मौके पर ओमप्रकाश केवलरामानी, संजय खिलवानी ,जयराम दास केवलरामानी ,घनश्याम मखीजा ,राजकुमार रामानी, योगेश बजाज, मुकेश रामानी, दर्शन लाल अंदानी, गुड्डू केवलरामानी, मुस्कान सावलानी व हवन पूजन कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya