अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया । देशभर में जहाँ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का जन्मदिन तरह तरह से मनाया गया तो वही अयोध्या जनपद में युवा कांग्रेस ने आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए भाईचारे के साथ मनाया । युवा के तत्वावधान में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस हसनू कटरा मोहल्ले में मलिन बस्ती के नवनिहाल बच्चों के साथ केक काट कर मनाया गया । प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के 49वें जन्मदिन पर उनके स्वस्थ्य जीवन के साथ दीर्घायु की शुभकामनाओं के लिए मलिन बस्ती के लोगो के साथ केक काटकर मनाया गया , शरद ने आगे बताया कि राहुल गांधी जी हमेशा जनता की मदद के लिए तत्पर रहते है ऐसे में नगर के हसनू कटरा मोहल्ले में केक काटकर एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण कर मलिन बस्ती वासियों के बीच आपसी प्रेम -भाईचारे से समरसतापूर्वक सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही इस बस्ती के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वही युवा कांग्रेस ने मलिन बस्ती के लोगो से उनके बारे में जानना चाहा तो उपस्थित जनों ने बताया कि मलिन बस्ती में लोग पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से परेशानी में हैं। ऐसे में युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेसियों ने मलिन बस्ती में निजी कोष से हैण्डपंप लगवाने का वादा किया और कहा कि सप्ताह भर के अंदर हैंडपंप लगवा दिया जाएगा, जिससे मलिन बस्ती में रहने वालों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर केक कटने पर उपस्थित जनो व बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली । 49वें जन्मदिन के अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला जिला महासचिव दिनेश शुक्ला, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, वरिष्ठ नेता डॉ विनोद गुप्ता, मो० वासीम, प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा, फिरोज अंसारी उपस्थित रहे ।
मलिन बस्ती के बच्चों संग मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
16
previous post