मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के खुर्दाबाद मोहल्ला निवासी विजयनाथ यादव के घर में घुसकर तीन लोगों को गम्भीर रूप से जख्मी करने वाले मनबढ़ अब पीड़ित को धमकी दे रहे हैं पुलिस के मौन होने के कारण दबंगो का साहस बढ़ गया है। पीड़ित ने राज्य मानवाधिकार आयोग से न्याय दिलाने की गुहार लगाया है। पीड़ित विजयनाथ का कहना है कि 9 मई को उसके घर में घुसकर मोहल्ले के ही एक परिवार ने उसे उसकी भांजी किरन व पुत्र नरेन्द्र पर धारदार हथियारों का प्रहार कर घायल कर दिया था। किरन गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी थी जिसे जिला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया गया था। पीड़ित ने राज्य मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया है कोतवाली नगर पुलिस ने 13 मई को नामजद प्राथमिकी आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 504, 506, 308, 323, 324, 352 के तहत दर्ज तो कर ली परन्तु आजतक हमलावरों के विरूद्ध किसी भी तरह की काई पुलिसिया कार्यवाही नहीं की गयी है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपना दुखड़ा मौजूदा एसएसपी आशीष तिवारी से भी जाकर रोया परन्तु आश्वासन के सिवा एक हफ्ता बीत जाने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इधर मनबढ़ हमलावर उसे मुकदमा उठा लेने की धमकी देते हुए गम्भीर परिणाम भुगताने की चेतावनी दे रहे हैं। पीड़ित का परिवार दबंगो से भयभीत है और उसे भय है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना विपक्षीगण कारित कर सकते हैं।