चार घायल, दो गम्भीर, ट्रामा सेंटर रेफर
रूदौली। मदरसे में अपना अपना हक और रुतबा कायम रखने के लिए दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई ।जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए ।घायलो में दो व्यक्तियों की हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।घटना मवई थाना क्षेत्र के भैंसौली गांव की है ।जहां काफी दिनों से चल रहे मदरसे में प्रबंधन को लेकर गांव के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गए ।बताया जाता है कि एक पक्ष के लोगों ने रविवार को मदरसा में जाकर वहां मौजूद एक मौलाना से मदरसे का हिसाब मांगते हुए मदरसे की चाभी देने को कहा।मौलाना ने इस बात की जानकारी दूसरे पक्ष के शिब्बू पुत्र यसीर को दी।जानकारी मिलने पर शिब्बू अपने साथियों के साथ मदरसा पहुंचे।दोनों पक्ष में मदरसा की चाभी को लेकर एक दूसरे से कहा सुनी होने लगी बात बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डण्डों से हमला करने लगे।इस हमले में एक पक्ष के सिराज पुत्र मेराज,अयाज पुत्र मेराज,शिब्बू पुत्र यसीर,यसीर पुत्र गुलाम दस्तगीर घायल हो गये।सूचना पाकर उप निरीक्षक अनूप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को देखकर एक पक्ष फरार हो गया।पुलिस ने घायलों को सी एच सी मवई में भर्ती करा दिया।गंभीर रूप से घायल शिब्बू,तथा अयाज को डाक्टर ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। प्रभारी निरी क्षक विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है। तहरीर मिल ने पर कार्रवाई की जायेगी।