रूदौली विधायक के आवास पर हुआ ब्राह्मण भोज
अयोध्या। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पैतृक आवास मिल्कीपुर के घटौली में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा का समापन बुधवार को हो गया। गुरुवार को ब्राह्मणों के लिए आयोजित विशाल भोज में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा समेत विधायकों व जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अफसरों ने भी पहुंच कर प्रसाद चखा। भागत कथा समापन के बाद अब जनपद का सबसे बड़ा भण्डारा पहली जून यानी शुक्रवार को आयोजित होगा।
23 मई से शुरू सात दिवसीय भागवत कथा का समापन बुधवार को हुआ। श्रीराम वल्लभाकुंज, जानकी घाट अयोध्या के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित रामशंकर दास वेदांती जी ने पूरी कथा कही। यजमानी विधायक रामचंद्र यादव ने की। गुरुवार को सुबह से लोगों का आना-जाना शुरू हुआ। ब्राह्मण भोज में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी पहुंचे। बीकापुर की विधायक शोभा सिंह चैहान, गोसाईंगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ, अयोध्या विधायक वेद गुप्ता के अलावा आसपास जनपद के तमाम विधायकों ने भी प्रसाद चखा। भाकपा नेता अतुल सिंह, भाजपा नेता शक्ति सिंह, दिनेश तिवारी एडवोकेट, हरीश श्रीवास्तव, बब्बन शुक्ला, शिव कुमार पाठक, रविकांत तिवारी, बंशीधर दुबे, ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, प्रमुख राम प्रताप यादव, अशोक मौर्या, दिनेश यादव, राजेश यादव, ननकू यादव, पंकज, लाल बहादुर व संजय आदि भी शामिल हुए।