हियुवा के पदाधिकारी ने की थी शिकायत, विधायक ने कारवाई हेतु निर्देशित किया सीएमएस को
अयोध्या। आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के दखल के उपरान्त चिकित्सक को जिला महिला चिकित्सालय से कार्यमुक्त करके तैनाती वाले स्थान पर भेज दिया। हिन्दु युवा वाहिनी के विक्रमाजोत ब्लाक अध्यक्ष माता प्रसाद कसौधन ने इसकी शिकायत विधायक से की थी। जिस पर विधायक ने कारवाई हेतु सीएमएस को निदेर्शित किया। मामले में जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद आरोपी चिकित्सक को सीएमएस ने कारवाई की।
माता प्रसाद कसौधन ने अपनी शिकायत में कहा था कि ज्योति पत्नी जगदीश आयुष्मान योजना की लाभार्थी हैं। उन्हे महिला चिकित्सालय की सारी दवाएं निःशुल्क एवं लोकल क्रय के द्वारा सभी सम्बंधित दवाएं उपलब्ध करायी गयी। डा विजय सिंह के द्वारा दो हजार रुपये की मांग की गयी। परन्तु उसने पैसा न देकर मामले की शिकायत की।
मामले में सीएसएस ने डा अरुण कुमार व डा आरपी वर्मा की जांच टीम गठित की। जांच में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। जिसके बाद जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस ने डा विजय सिंह एनेस्थेटिस्ट को जिला महिला चिकित्सालय से कार्यमुक्त कर दिया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर किसी भी प्रकार ढिलाई या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पात्रों को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाना हमारा संकल्प है। लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर आगे भी कारवाई जारी रहेगी।